राजस्थान : शिक्षा विभाग ने खोला ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर का रास्ता, 18 से 25 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

By: Ankur Mon, 16 Aug 2021 07:52:11

राजस्थान : शिक्षा विभाग ने खोला ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर का रास्ता, 18 से 25 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

राजस्थान में करीब सवा लाख ग्रेड थर्ड टीचर्स हैं जिनमें बड़ी संख्या में टीचर्स अपने गृह जिलों से बाहर काम कर रहे हैं। इनमें से कई लोगों की चाहत होती हैं कि उन्हें उनके जनपद में पोस्टिंग मिल सके। ऐसे में शिक्षा विभाग ने ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर का रास्ता खोल दिया हैं और 18 से 25 अगस्त तक ट्रांसफर के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट शिक्षादर्पण पर ग्रेड थर्ड के लिए लिंक दी गई है। उस पर क्लिक करके टीचर्स को अपनी जानकारी देनी होगी। आवेदन करने वाले सभी शिक्षकों का तबादला हो, ऐसा आवश्यक नहीं है। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि खाली सीट और जरूरत के आधार पर ही तबादले किए जाएंगे।

विभाग ने अब तक ये स्पष्ट नहीं किया है कि प्रतिबंधित जिलों से ट्रांसफर होगा या नहीं। प्रतिबंधित जिलों से बाहर निकालने पर पूरा जिला ही खाली हो जाता है। जैसलमेर, बाड़मेर के अलावा आदिवासी एरिया में टीचर्स रहना नहीं चाहते। वो अपने गृह जिले में जाना चाहते हैं। जिला परिषद में काम करने वाले ग्रेड थर्ड टीचर्स अब शिक्षा विभाग में आ सकते हैं। पिछले दिनों ही ये नियम बदला गया था। ऐसे में वर्षों से जिला परिषद के टीचर्स इंतजार कर रहे हैं।

वैसे तो ट्रांसफर्स के लिए कोई पॉलिसी नहीं है, लेकिन कुछ सामान्य नियम बनेंगे। जैसे प्रतिबंधित जिलों से तबादले होंगे या नहीं? ये तय होना है। एकल महिला, विधवा-परित्यक्ता, विकलांग टीचर्स को ट्रांसफर में प्राथमिकता मिलेगी। शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी की कई बार बात की, लेकिन पॉलिसी बनी नहीं। ऐसे में एक बार फिर बिना पॉलिसी के ही तबादले होने तय हैं। ऐसे में सिफारिश और राजनीतिक पहुंच के आधार पर ट्रांसफर होंगे।

ये भी पढ़े :

# हनुमानगढ़ : भारतीय सीमा में पाकिस्तानी गुब्बारे गिरने से फैली दहशत, लिखा है 'आई लव पाकिस्तान'

# जोधपुर : शादी के 8 दिन बाद ही जेवर और नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन, बिचोलियों के जरिए हुआ था रिश्ता

# जैसलमेर : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 10 हजार फीट ऊंचाई से तीनों सेनाओं के 75 स्काईडाइवर्स ने लगाई रोमांच भरी छलांग

# हनुमानगढ़ : ऊंट गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में कार पर पलटी रोडवेज बस, गई चार लोगों की जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com